गांव को सड़क मार्ग से न जोड़े जाने से ग्रामीणों में रोष

कहा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू न हुआ तो करेंगे लोक सभा चुनाव का बहिष्कार

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल तहसील के ग्वालदम के गांव के ग्रामीण  में  उनके गांव को सड़क मार्ग से न जोड़े जाने से सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग करते  आ रहे है लेकिन हर बार कोरे आश्वासनों का झुनझुना थमा दिया जाता है लेकिन इस बार यदि लोक सभा चुनाव से पूर्व सड़क निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया तो ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने खुली बैठक आहुत की थी। इसी बीच गांव  की विभिन्न  समस्याओं और विकास कार्यों पर ग्रामीणों ने जानकारी मांगी, लेकिन प्रधान ग्रामीणों को सन्तुष्ट नहीं कर पाए। जिससे ग्रामीणों ने प्रधान और विधायक के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण महिलाएं तथा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ग्राम प्रधान का घेराव  किया। और जल्द सड़क निर्माण के लिए विधायक और सरकार से वार्ता करने की बात कही।

महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार, कलावती देवी, संगीता देवी, आशा देवी आदि का कहना था कि  लंबे समय से ग्रामीण गांव को  लिंक मोटर मार्ग बनाने की मांग करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि थराली विधायक सहित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बाद भी सड़क नहीं बनायी जा रही है। लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर है, छोटे नौनिहाल कीचड़ भरे रास्तो से  स्कूल जाने को मजबूर है, हर बार नेता चुनाव में नेता वोट मांगने आते हैं और जनता को झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं।

ग्रामीणों ने बैठक में  सर्व सम्मति से यह कहा कि अगर क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण  लोकसभा चुनाव से पूर्व  नहीं होती तो ग्राम सभा ग्वालदम के लोग अगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बैठक में  ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा, युवा मंगल दल अध्यक्ष प्रद्युम्न शाह, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, भाजपा कार्यकर्ता परविंदर भाकुनी, यशपाल सिंह रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष मुन्नी परिहार, प्रताप बिष्ट, दीवान रावल, पुष्कर राम, आशा देवी, प्रधुमन गडिया, कलावती देवी, भवानी देवी, नीमा  देवी, संगीता देवी आदि  मौजूद रहे।

विधायक बनने के बाद जब मैं विधान सभा गया तब से सड़क निर्माण कि प्रयास कर रहा हूं। अप्रैल माह में सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। सड़क निर्माण की प्रकिया चल रही है। जल्द ही सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा।

भूपाल राम टम्टा विधायक थराली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share