Pardesh khabar Harpal
देहरादून- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर भाजपा ने पांच प्रत्याशीयों के टिकट किए फाइनल हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी हो सकते हैं उम्मीदवार टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट की रीपीट होने की संभावना , सूत्रों की मानें तो रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत की कार्यशैली को लेकर हाइकमान को खराब रिपोर्ट गई है जिसके चलते इनका टिकट कटना लगभग तय है कल किसी भी समय भाजपा हाईकमान प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है लेकिन भाजपा ने हमेशा लोगों को चौंकाया है अब देखना होगा की क्या भाजपा इस बार भी चौंकायेगी मगर इतना तय हे की जो भी लिस्ट हाईकमान से तय होकर आयेगी उसमे कही न कही फेरबदल होने की पूरी संभावना हे