
प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो
देहरादून /उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये दुर्घटना शिमला बाईपास के पास हुई. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना भी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बस चालक खालिद (पुत्र स्व0 इकबाल निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया.
हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई. प्राइवेट बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई. बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे. ये छात्र-छात्राएं अपने स्कूल बोक्सा इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद इस बस से अपने घर वापस जा रहे थे. दुर्घटना के समय ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई
इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके. कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
मृतकों के नाम:-
पवन (उम्र 22 वर्ष, पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला थाना सहसपुर)-
कादिर (उम्र 16 वर्ष, पुत्र साजिद निवासी हसनपुर
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया. एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.