प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो
मेष राशि (Aries)
सावधानी पूर्वक लिया गया निर्णय निकट भविष्य में लाभदायक साबित होगा. धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कार्यों में भी आस्था बनी रहेगी.अहम और गुस्से की स्थिति अपने स्वभाव पर ना आनें दे. इससे नजदीकी लोगों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. भूमि संबंधी कार्यों में ज्यादा लाभ की उम्मीद ना रखें.
वृष राशि (Taurus)
नजदीकी संबंधी से चल रहे मन-मुटाव दूर होने से संबंधों में मधुरता आएगी. आलस तथा तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें. इससे आपकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है. अपनी योजनाओं तथा गतिविधियों को सीक्रेट रखें,वरना कोई बाहरी व्यक्ति इसका नाजायज फायदा भी उठा सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
भावुकता में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है. किसी पर भी ज्यादा विश्वास रखना उचित नहीं है. आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी. अपनी उपलब्धियों का दूसरों के सामने ज्यादा बखान ना करें.अत्यधिक मेहनत तथा तनाव की वजह से नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या रहेगी.
कर्क राशि (Cancer)
किसी अटके हुए काम को पूरा करने के लिए उचित समय है.सावधानी रखने से बिना रुकावट काम पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में सहयोगियों के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें.रहन-सहन के प्रति अधिक सजग रहना दूसरों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा.निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें.
सिंह राशि (Leo)
व्यवसायी के साथ लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं, इसमें अपने गुस्से व आक्रोश पर काबू रखना जरूरी है.आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग नाजायज फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.जुकाम-खांसी जैसी एलर्जी होने की आशंका है.
कन्या राशि (Virgo)
यह समय रुकी हुई पेमेंट को कलेक्ट करने तथा आर्थिक स्थितियों को मजबूत करने के लिए उत्तम है.घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन से किसी खास मुद्दे पर सकारात्मक विचार विमर्श भी होगा.किसी अपरिचित व्यक्ति से ज्यादा घुलना-मिलना आपको नुकसान दे सकता है.
तुला राशि (Libra)
इस समय अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ज्यादा ध्यान दें. पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी. अचानक ही आपको कहीं से सहयोग और उचित सलाह भी हासिल होगी. विदेश जाने के लिए प्रयास कर रहे लोगों को सूचना मिल सकती हैं.किसी भी प्रकार का कर्ज लेने का प्रयास ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
घर से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने वाला है.धैर्य और संयम रखें तथा गुस्से के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें. बाहरी व्यक्ति से झगड़ा तथा अनबन जैसी स्थिति भी बन रही हैं.कोई ऑफिशियल यात्रा भी करनी पड़ सकती है. प्रमोशन की भी संभावनाएं बन रही है.
धनु राशि (Sagittarius)
घर में मेहमानों के आगमन से खुशी भरा माहौल रहेगा और विशेष मुद्दों पर भी वार्तालाप होगा.किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा कोई बना बनाया काम बिगड़ने से मन दुखी रहेगा.नौकरी में कुछ दिक्कतें बनी रहेंगी.अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और तनाव हावी रहेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
किसी शुभ कार्य की वजह से घर में चहल-पहल भरा माहौल रहेगा. किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी बेहतरीन प्रस्ताव आ सकता है. आपसी वार्तालाप द्वारा घर से संबंधित कोई मसला भी हल होगा.किसी भी तरह के जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें तथा वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.
कुम्भ राशि (Aquarius)
घर के रख-रखाव संबंधी योजनाएं बन रही हैं, तो वास्तु सम्मत नियमों का भी पालन करना उचित रहेगा. अपने किसी खास हुनर को निखारने का प्रयास करेंगे.कभी-कभी अति आत्मविश्वास की स्थिति मुसीबत में भी डाल सकती हैं. नौकरी में कार्यभार बढ़ने की वजह से तनाव रहेगा.
मीन राशि (Pisces)
तनाव, अवसाद तथा मौसमी परेशानी से थोड़ा सावधान रहें.परेशानियां आएंगी साथ ही समाधान भी मिलते जाएंगे. संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वरिष्ठ लोगों की मदद से हल करने का प्रयास करें, इससे बात बन सकती है.शेयर्स, सट्टा आदि से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधान रहें. ऑफिशियल मामलों में उच्चाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें.