आइए जानते है आपका आज का राशिफल, साथ ही जानते है कि कैसा रहेगा आपका आज का दिन, और क्या कहते है आज आपकी किस्मत के सितारे……

प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो

मेष राशि (Aries)-

कार्यक्षेत्र पर आपके आलस्य के चलते आप पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. नौकरी पेशा वालों के पास कामों की झड़ी लगी रहेगी, जिससे उन्हें समय का पता ही नहीं रहेगा. वैवाहिक जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें, बात को जितना बढ़ाएंगे उतना ही बढ़ेगी. घर बदलने की योजना है तो इसे स्थगित करना आपके लिए बेहतर रहेगा. सेहत के मामले में पिछली चल रही समस्याओं में राहत मिलेगी.

वृषभ राशि (Taurus)-

कार्यक्षेत्र पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, आपका कार्य में मन नहीं लगेगा. प्रतियोगी परीक्षा के विद्यार्थी अकारण भय से ग्रसित होने की बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी. आप नकारात्मकता से घिरे नजर आ सकते हैं, जिस कारण वह सकारात्मक पहलुओं में भी नकारात्मक बिंदुओं को ढूंढने का काम करेंगे. आपके और पिता के बीच घर के नियमों को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.

मिथुन राशि (Gemini)-

जिन कपल्स की बातचीत बंद है, वह खुद से पहल करने में विचार न करें, यदि गलती आपकी है तो बिना किसी देरी के माफी मांग कर बात को खत्म करें. नौकरी पेशा वाले करियर को लेकर सतर्कता बरतें, अपने प्रयासों को तेजी से बढ़ाएं. वीकेंड पर जीवन के कठिन दौर में या कोई फैसला लेने में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आपका अड़ियल स्वभाव उन्हें कई लोगों से दूर कर सकता है, ऐसे में जरूरत है कि आप अपने स्वभाव में कुछ परिवर्तन लाएं.

कर्क राशि (Cancer)-

भविष्य को लेकर साथी के साथ चर्चा करेंगे, जिसमे संतान का करियर अहम मुद्दा हो सकता है. विद्यार्थी अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए. स्मार्ट वर्क करके समय को बचाने का प्रयास करें, जो अपने भविष्य को आनंदमय बनाना चाहता है, उसे अपने वर्तमान समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए.परिवार में थोड़ी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो. आप सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और एक बेहतर नागरिक के तौर पर योगदान दें.

सिंह राशि (Leo)-

बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए तकनीक का प्रयोग करना होगा. बिजनेसमैन को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि दोनों ही बड़े कीमती है. बच्चों की एक्टिविटी में आप भी शामिल होकर उसका साहस और मनोरंजन बढ़ाए, आपको उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना है. नौकरी पेशा वालों को किसी प्रोजेक्ट को लीड करने के लिए कहा जा सकता है.विद्यार्थी भविष्य को लेकर चिंतित नजर आएंगे, जिस कारण वह दोस्तों के साथ बैठकर भावी जीवन को लेकर प्लानिंग करते नजर आएंगे.

कन्या राशि (Virgo)-

वीकेंड पर विद्यार्थी एक ही विषय पढ़-पढ़ कर बोर हो चुके है, तो मूड बदलने करने के लिए अपनी पंसदीदा किताब पढ़ें. बिजनेसमैन अपने व्यवहार नरम ही रखें.रिश्तों में सामंजस्य और तालमेल बैठाने के आगे आपको अपना स्वाभिमान आड़े लाने से बचना होगा, वरना रिश्तों की डोर कमजोर पड़ सकती है. उधारी वापसी को लेकर किसी दोस्त से कुछ कहा सुनी होने की आशंका है.सेहत के मामले में कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है.

तुला राशि (Leo)-

तुला राशि वाले जिन युवाओं के बाहर जाने और घूमने फिरने की प्लानिंग थी, उन्हें किन्हीं कारणवश कैंसल करना पड़ सकता है.नौकरी पेशा वाले जिन कार्यो को लेकर उम्मीद खो दी थी, आपके वह काम बनने की प्रबल संभावना दिख रही है. परिवार में यदि संतान छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर खास सजग रहना होगा, क्योंकि उसका स्वास्थ्य गड़बड़ होने की आशंका है. सेहत की बात करें तो मुंह के छालों की दिक्कत हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

कार्यक्षेत्र पर आपको अपने कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लचीला बनना पड़ेगा. परिवार में जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है. सेहत के मामले में वजन बढ़ रहा है तो इस पर रोक लगाना चाहिए, इसके लिए टहलने या जिम का भी सहारा ले सकते हैं. बिजनेसमैन को सतर्क रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं.

धनु राशि (Sagittarius)-

कार्यक्षेत्र पर आप कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा, लेकिन किसी जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. नौकरी पेशा वाले नए कार्यो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ सकते हैं. बात करें सेहत की तो शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए योग और व्यायाम को अपने रूटीन में शामिल करें. प्रेमी जीवन में कुछ नोकझोंक होने की आशंका है, आपको उनसे जुबान लड़ाने से बचना चाहिए. बिजनेसमैन को सभी के साथ तालमेल बनाकर चलना है.

मकर राशि (Capricorn)-

कार्यक्षेत्र पर आप कार्य सजग होकर करें और कोशिश करें कि काम में कम से कम गलतियां हो. जो लोग घर से दूर रहते है, उन्हें परिवार के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है. बिजनेसमैन को फैसला लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम Risk वाले ही कदम उठाए. आय में कुछ कमी होने की आशंका है. बढ़ते खर्च से बजट बिगड़ने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है.बदलते मौसम को देखते हुए सेहत को लेकर सचेत हो जाना चाहिए.

कुंभ राशि (Aquarius)-

परिवार को सही ढंग से चलाने के लिए जीवनसाथी और आपका तालमेल बेहद जरूरी है, इसलिए अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करें. बिजनेस में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलना चाहिए, अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है. कार्यक्षेत्र पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी लेकिन कार्य को लेकर थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं.जरूरी चर्चा करते समय छोटे बच्चों को दूर रखे, साथ ही अन्य लोगों का भी पक्ष समझने का प्रयास करें. स्वास्थ्य में योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा.

मीन राशि (Pisces)-

मीन राशि वाले पर कोई मुकदमेबाजी चल रही है, तो उन्हें कुछ राहत मिल सकती है. बिजनेस के रुके हुए कार्यों को गति मिल सकती है. जो डिजाइनिंग के काम में रुचि रखते हैं, उन्हें कार्य करने के अच्छे प्लेटफॉर्म मिलने की प्रबल संभावना है. विद्यार्थी के दिमाग में कलात्मक आइडिया आएंगा, इसे समय रहते पूरा करने पर जोर दें. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, अन्यथा रोगों की चपेट में आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share