आइए जानते है “१ सितंबर २०२४ माह” के पहले दिन कैसा रहने वाला है आपका दिन और जानते है कि आज क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे………

प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो :

मेष-

नौकरी में उच्चाधिकारियों से सहयोग से नये पद-अधिकार प्राप्त होगा.व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगी,आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे.परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

वृष-

महत्वपूर्ण कार्य में रूकावटे दूर होगी.व्यवहार दक्षता अधिक रखनी होगी.आपकी परिस्थिति में सुधार होगा.कर्मक्षेत्र में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा.धर्म-आधात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी.

मिथुन-

व्यापार-व्यवसाय में उन्नति होगा.कामकाज अच्छा चलेगा.आमदनी बढ़ेगी,कर्ज की स्थिति में सुधार होगा.आवश्यक कार्य में अनायास सफलता मिलेगी,स्वास्थ्य ठीक रहेगा.मामला-मुकदमें के कार्य में सफलता मिलेगी.

कर्क-

परिश्रम के बावजूद स्थिति मनमाफिक नहीं रहेगी.मानसिक चिंता रहेगी.भाई-बहनों अथवा मित्रों वर्ग से कष्ट होगा,लिखा-पड़ी के काम में विशेष सावधानी रखें व्यापार-व्यवसाय में लेन-देन संबंधी विवाद से दूर रहें.

सिंह-

अपने सोचे अनुसार काम कम होंगे.किसी न किसी समस्या से उलझना पड़ सकता है.नौकरी में स्थानातंरण अथवा अधिकारियों के साथ मतभेद होने की संभावना.जोखिम के काम सावधानी से करें,आर्थिक परेशानी होगी.

कन्या-

आपको आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना,रोजगार-व्यापार के कार्य तेजी से चलेगा और आपकी प्रगति होगी.मकान,प्रॉपर्टी,नये व्यापार-धंधें में सफलता मिलने की योग है,परिवार में शुभ-मांगलिक कार्य में स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.

तुला-

आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,आपका काम बनेगा.किसी काम से आपको पैसा मिलेगा,आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी,नया काम शुरू होने में अब कोई देर नहीं,अड़चने दूर होगी,चित्त में प्रसन्नता होगी.अनेक महत्वपूर्ण काम जो लम्बित थे,पूरे हो सकते हैं.

वृश्चिक-

आप पूरे फॉर्म में रहेंगे और सभी मोर्चो पर पूरे एक्शन में दिखाई देंगे.आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने,कैरियर को जमाने में,घर के कार्यो को सुनियोजित तरीके से करने आदि महत्वपूर्ण कार्यों में लग सकते हैं.

धनु-

रोजी-रोजगार में सफलता,यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,अभी तक जो कोई इच्छा अधूरी रही हो,ऐसी इच्छा की पूर्ति होने का सिलसिला प्रारंभ होगा,व्यापार-धंधे में लाभ होगा,बड़े-बुजुर्गों का प्यार तथा आर्शीवाद मिलेगा.

मकर-

अपने क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों अधिकारियों एवं उच्चस्तरीय लोगों से आप सम्बन्ध बनाने की चेष्टा करें उनसे चल रहे समस्या का समाधान मिलेगा,जोखिम से भरा काम से दूर रहें.नौकरी में उन्नति होगा.

कुंभ-

आवश्यक कामों में आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देने वाली है,आवश्यक कार्यों के सम्पादन में आपकी अपनी सूझबूझ प्रशंसनीय होगी.मित्रों से प्रेम और सहानुभूति मिलेगी,मन प्रसन्न रहेगा.

मीन-

मानसिक उलझनें होगी,आपने जिस पर भी आज तक भरोसा किया होगा या स्वयं कष्ट उठाकर उसको सुख दिया होगा ऐसा व्यक्ति आपके विरोध में कार्य करेगा,लेकिन आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा.राजकीय पक्ष से चिंतित रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share