होली से ऐन वक्त पहले देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा ,दो स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 2 घायल ।

प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो

राजधानी देहरादून में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लग्जरी कारों में सवार अमीरजादे बेखौफ होकर नियमों के साथ आमजन को भी रौंद रहे हैं। बुधवार रात को राजपुर रोड पर काले रंग की एक बेकाबू मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे कई लोगों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मर्सिडीज की चपेट में आकर 04 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 02 लोग घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। दूसरी तरफ मर्सिडीज कार चालक मौका देखकर फरार होने में सफल हो गया।
हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज कार चालक को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी कार की जानकारी जुटाई जा रही है। हिट एंड रन के इस केस में आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे 04 श्रमिक राजपुर रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे। साईं मंदिर के पास उत्तरांचल अस्पताल के सामने मसूरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।
बेकाबू कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों श्रमिक कई फीट दूर छिटक कर गिरे और फिर कार पास में खड़ी एक स्कूटी से टकराई। स्कूटी में बैठक दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। इसके बाद कार सवार वहां से शहर की ओर फरार हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों श्रमिकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 02 अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घटना के समय एक दुकान के बाहर बैठे व्यक्ति ने बताया कि कार काले रंग की मर्सडीज थी और चंडीगढ़ की नंबर प्लेट लगी हुई थी। उसने बताया कि साईं मंदिर के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ की ओर जाने लगी। तभी श्रमिक कार की चपेट में आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share