कैलाश मानसरोवर यात्रा में चीन ने बढ़ाया शुल्क अब महंगी हो जाएगी कैलाश मानसरोवर यात्रा,,,,,

oplus_1024

प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो

देहरादून: 2019 से बंद कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम तैयारियों में जुटा है। इस बार टनकपुर-पिथौरागढ़-धारचूला के रास्ते 250 शिवभक्त कैलास जाएंगे। 30 जून से शुरू हो रही यात्रा का पहला दल 5 जुलाई को टनकपुर पहुंचेगा। यात्रा 2019 के मुकाबले महंगी होगी जिसका मुख्य कारण चीन द्वारा बढ़ाया गया शुल्क है। केएमवीएन यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

2019 से बंद कैलास मानसरोवर यात्रा को लेकर कुमाऊं मंडल विकास निगम तैयारियों में जोरशोर जुटा है। इस बार टनकपुर-पिथौरागढ़-धारचूला के रास्ते 5 दलों में 250 शिवभक्त कैलास जाएंगे। 30 जून से शुरू हो रही यात्रा का पहला दल दिल्ली में मेडिकल व अन्य औपचारिकता पूरी करने के बाद 5 जुलाई को टनकपुर पहुंचेगा।

इस बार यात्रा 2019 के मुकाबले 17 से 20 हजार तक महंगी होगी। पहले यात्रा हल्द्वानी काठगोदाम के रास्ते होती थी। पिथौरागढ़ के लिपुलेख के रास्ते यात्रा खर्च प्रति व्यक्ति 1.84 लाख देय होंगे। इसमें से कुमाऊं मंडल विकास निगम के 51 हजार, दिल्ली में मेडिकल व ईको जांच व चीन का वीजा शुल्क सहित 10 हजार 400 तथा चीन में 1100 डॉलर या करीब 95 हजार रुपये चीन का शुल्क होगा 2019 में चीन ने करीब 77 हजार रुपये या करीब 900 डॉलर लिए थे। डॉलर के रेट में अंतर की वजह से यह वृद्धि करने का तर्क दिया जा रहा है।

तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप
केएमवीएन के जीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि कि कैलास यात्रा के तय शेड्यूल के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पहले यात्रा में 20-21 दिन लगते थे, इस बार 23 दिन लगेंगे। यात्रा के लिए टनकपुर के साथ ही धारचूला, गुंजी, नाभीढांग, तकलाकोट, दरचेन, डेरफुक, ज़ुनझुई पु, कुजु, चौकोड़ी, अल्मोड़ा मुख्य पड़ाव होंगे। यात्रा का पांचवां दल 9 अगस्त को टनकपुर पहुंचेगा। दिल्ली के बाद गुंजी में यात्रियों की स्वास्थ्य जांच होगी, पहले धारचूला, पांगु व गुंजी में स्वास्थ्य जांच होती थी। टनकपुर कैलास यात्रा का पारंपरिक मार्ग है। जिसका जिक्र मानसखंड में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share