प्रदेश खबर हरपल ब्यूरो
देहरादून/उत्तराखंड:
बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों का हिस्सा रह चुके भूपेंद्र तनेजा फ्री टाइम में देहरादून धर्मपुर में अपना ‘मोमो फास्ट फूड’ स्टॉल चलाते हैं. भूपेंद्र तनेजा जब कोई शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं, तो वे यहां लोगों को जायकेदार फास्ट फूड खिला रहे होते हैं. उनके इस काम में उनकी पत्नी सुषमा तनेजा भी उनका बखूबी साथ देती हैं. भूपेंद्र तनेजा देहरादून धर्मपुर स्थित माता मंदिर रोड पर अपना फास्ट फूड का स्टॉल लगाते हैं. भूपेंद्र तनेजा बताते हैं कि उन्हें पैसों की कोई किल्लत नहीं है. उन्हें तरह-तरह की डिस बनाने का शौक है. बस इसी शौक में वह कुछ नया करते रहना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने ‘मोमो फास्ट फूड’ शुरू किया है. भूपेंद्र तनेजा ने बताया इस कारण उन्होंने इस काम को अपनी पहली प्राथमिकता में रखा. भूपेंद्र तनेजा ने बताया वह पिछले 29 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. थिएटर से स्टार्ट करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में सीरियल, मूवीज और फिर कुछ हॉलीवुड मूवीज भी की हैं. साउथ की दो मूवीज जो सुपर स्टार महेश बाबू के साथ करने के अलावा उन्होंने गुजराती, पंजाबी और बंगाली फिल्मों में भी कई किरदार निभाये हैं. इन सब में सबसे ज्यादा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्में की हैं. केवल फिल्मों में किरदार करना ही नहीं बल्कि भूपेंद्र तनेजा का शौक कुकिंग करना भी है. यही वजह है कि वह फिल्मों के साथ ही मैगी प्वाइंट पर नए-नए पकवानों का प्रयोग कर रहे होते हैं. उन्होंने कहा जब वह शूटिंग पर नहीं होते हैं तो वह अपने इस मैगी प्वाइंट को चलाते हैं.